Abhi Bharat

सीवान : छठवां राज्य चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए ग्रेपलिंग टीम कैमूर रवाना

राहुल कुमार सिंह

https://youtu.be/RzCa2D95Ees

सीवान में ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में व कैमूर जिला ग्रेपलिंग संघ व क्रीड़ा भारती कैमूर के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित छठवां राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप 2019 में भाग लेने के लिए सीवान जिला ग्रेपलिंग संघ के महासचिव मनीष तिवारी प्रियेश के नेतृत्व में 35 सदस्यीय सीवान ग्रेपलिंग टीम शुक्रवार को कैमूर के लिए प्रस्थान किया.

बता दें कि क्रीड़ा भारती सीवान के अध्यक्ष रत्नेश प्रसाद सिंह, सचिव नवीन सिंह परमार, कोषाध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद, रवि कुमार सिंह आदि लोगों ने सीवान स्टेशन से टीम को विदा किया. इस मौके पर क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष रत्नेश प्रसाद सिंह व सीवान ग्रेपॅलिंग संघ के महासचिव मनीष तिवारी प्रियेश ने मीडिया को बताया कि इस बार के राज्य चैम्पियनशिप में बिहार के 27 जिले के प्रतिभागी शामिल हो रहें है. सीवान से तीन कोच व 35 खिलाड़ी इस बार राज्य चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए आज प्रस्थान कर रहें हैं.

उन्होंनें कहा कि हम आशा करते है कि सीवान के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वही क्रीड़ा भारती के सचिव नवीन सिंह परमार ने बताया कि इस बार राज्य चैम्पियनशिप में सीवान से बालक वर्ग में संयुक्त राज सिंह, आयुष कुमार, आपित कुमार, आर्यन कुमार, मोइनुद्दीन जमाल, पप्पू यादव, उमेश कुमार यादव, सैयद अब्दुल्ला, इनद्रजीत कुमार सिंह, विकास कुमार, आनंद कुमार, अंकित कुमार सोनी, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, राज यादव, रोहित यादव, अमन सिंह, कुन्दन कुमार व बालिका वग॔ में प्रीति कुमारी सिंह, रेनु कुमारी, अनामिका कुमारी सिंह, कविता कुमारी, प्राजकता कुमारी सिंह, अन्जली कुमारी, प्रतिभा कुमारी सीवान का प्रतिनिधित्व करेगी. ये सभी खिलाड़ी अपने भार वर्ग के अनुसार सब-जूनियर, कैडेट, जुनियर व सीनियर खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे.

You might also like

Comments are closed.