Abhi Bharat

मोतिहारी : एनडीए की रणनीति पर फिरा पानी, बसपा प्रत्याशी पूर्व सांसद अनिल सहनी ने महागठबंधन के पक्ष में लिया नाम वापस

एम के सिंह

मोतिहारी में लोकसभा चुनाव के महादंगल में बहुजन समाज पार्टी सूबे बिहार में रणछोड़ साबित हो रही है. पश्चिमी चंपारण से बसपा की ओर से चुनावी तैयारी में जुटे पूर्व विधायक राजन तिवारी द्वारा चुनाव लड़ने से इंकार करने और मधुबनी क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी अली असरफ फातमी द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद शुक्रवार को पूर्वी चंपारण लोकसभा के बसपा प्रत्याशी पूर्व सांसद अनिल सहनी ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया.

बता दें कि अनिल सहनी के नाम वापस लेने से सूबे बिहार में बसपा को करारा झटका लगा है. नामांकन वापसी की पुष्टि आज पूर्व राज्यसभा सांसद ने मीडियाकर्मियों से स्वयं की है. बसपा प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व सांसद अनिल सहनी ने बताया कि पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह के पक्ष में उन्होंनेे अपना नामाकंन वापस ले लिया है. वे अब महागठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी को मदद करेंगे.

दरअसल आज छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन था. बसपा प्रत्याशी अनिल सहनी ने चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए अपना नाम वापस ले लिया है. बसपा प्रत्याशी अनिल सहनी द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह की मुश्किलें बढ़ गयी है. अबतक एनडीए को यह भरोसा था कि अनिल सहनी के मैदान में आने के बाद सहनी मतों का बिखराव होगा जिसका सीधा फायदा एनडीए प्रत्याशी को मिलेगा. लेकिन, बसपा प्रत्याशी अनिल सहनी ने महागठबंधन प्रत्य़ाशी आकाश सिंह के पक्ष में अपना नामांकन वापस लेकर पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र की राजनीति को एक नया रुख दे दिया है. बसपा प्रत्याशी के नाम वापसी को सूबे के राजनैतिक जानकार पूर्व केन्द्रीय मंत्री व महागठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी आकाश प्रसाद सिंह के पिता डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह की चुनावी रणनीति का एक अहम हिस्सा मान रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.