Abhi Bharat

सीवान : मैरवा की पांच बेटियां बिहार अंडर 17 फुटबॉल टीम में शामिल

राहुल कुमार सिंह

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 20 अप्रैल से आयोजित राष्ट्रीय अंडर-17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप हेतु घोषित बिहार की 20 सदस्य टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकैडमी लक्ष्मीपुर मैरवा की पांच बेटियों का चयन किया गया है. इन बेटियों का चयन मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस स्टेडियम में आयोजित 10 दिवसीय चयन सह प्रशिक्षण शिविर में किया गया.

इस संबंध में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकैडमी लक्ष्मीपुर मैरवा के संस्थापक एवं मुख्य प्रशिक्षक संजय पाठक ने बताया कि यह प्रशिक्षण सह चयन शिविर मुजफ्फरपुर में 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित की गई. जिसमें बिहार राज्य की लगभग 40 लड़कियों ने भाग लिया. जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें खुशबू कुमारी गोलकीपर, कुमारी ज्योति स्टपर, चंपा कुमारी डिफेंडर, अनिशा कुमारी डिफेंडर, पल्लवी कुमारी स्ट्राइकर, का चयन किया गया.

बता दें कि चयनित सभी खिलाड़ी पूर्व में भी बिहार के लिए कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुके हैं. इनमें से खुशबू कुमारी को लगातार चार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोलकीपिंग का अनुभव प्राप्त है. वहीं पल्लवी कुमारी कुमारी, ज्योति, चंपा ,एवं अमीषा कुमारी को भी अपने अपने जगह से अच्छा अनुभव प्राप्त है. प्रशिक्षक संजय पाठक ने बताया कि अगले वर्ष 2020 में भारत में बालिकाओं के लिए फीफा अंडर-17 विश्व कप की प्रतियोगिता आयोजित होनी है. इस मद्देनजर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय टीम में किया जाएगा. जिन्हें अच्छी प्रशिक्षण व्यवस्था से फीफा वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जाएगा.

इन खिलाड़ियों के चयन होने पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकैडमी के अध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, शिक्षक खुलेना यादव, अमितेश कुमार सिंह, मुनीब अंसारी, वरीय अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी, हॉकी सीवान की सचिव संगीता देवी, गंगा सिंह, जय नारायण सिंह, शंभू सिंह, संतलाल प्रसाद, रंजीत कुमार, एसआरपी रमेश कुमार सिंह, विकास दिक्षित, अखिलेश दीक्षित, अध्यापक अविनाश पांडे, अशोक मद्धेशिया, भारत ेश्वर तिवारी, सुरेंद्र कुमार साह सहित कई लोगों ने इन बेटियों को बधाई दी है एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है.

You might also like

Comments are closed.