Abhi Bharat

सीवान : सिद्ध स्थली है माता कंकारिन माई का दरबार, नवरात्रि मे लगता है भक्तों का मेला

शाहिल कुमार

महाराजगंज थाना क्षेत्र में नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक के दूधीटोला गाँव में अवस्थित माता कंकारिन माई का दरबार एक सिद्ध स्थली हैं. ऐसे तो यहा प्रति दिन सुबह से शाम तक माता कंकारिन माई मंदिर में श्रद्धालु भक्तों के द्वारा पुजा पाठ पुजा अर्चना होता रहता है. नवरात्रि मे माता कंकारिन की दृव्य रूप मे पूजा होती है जिसको लेकर नवारात्र मे भक्तो की भारी भीड़ उमड़ती है.

इस सिद्धी स्थल पर जो भक्त सच्चे दिल से श्रद्धा भावना से जो भी मन्नते मागने के लिए आते हैं और माता उन सबकी मन्नते पूर्ण करती हैं. ऐसी मान्यता सुनने को मिलता हैं. माता कंकारिन माई के दरबार में असाध्य रोगों से पीड़ित श्रद्धालुओं की आने-जाने से असाध्य रोग दूर हो जाते हैं. भक्तों को माने तो इस सिद्धी स्थल पर माता कंकारीन के आर्शिवाद से वहाँ आवस्थित कुंड से निकलने वाले भभुत को लगाने से असाध्य रोग ग्रस्ति श्रद्धालु भक्त निरोग हो जाते है. माता कंकारिन का आर्शिवाद से भक्तों का निवारण होने पर व माता के प्रति गहरी आस्था रखने वाले श्रद्धालु भक्तों के द्वारा प्रत्येक महीने में शुक्लपक्ष की पुर्णिमा को माँ का विशेष पूजा पाठ करते है.

इस पुजा पाठ में शहरी भक्तों के साथ साथ दूरदराज के श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है. लोगों का मनना रहता है की पुर्णिमा के दिन विशेष पूजा माँ की विशेष दृष्टि अपने भक्तों पर पड़ता है. ऐसे तो माता कंकारिन की पुजा तो वर्षों से होता आ रहा है जो एक झोपरीनुमा मे अवस्थित था परंतु माता के भक्तों के द्वारा सन 2002 में एक भव्य मंदिर बनाया गया व माता कंकारिन को उस मंदिर मे अवस्थित किया गया. तब से माता कंकारिन की पुजा पाठ के लिए दुर दराज से लोगों का आना जाना होने लगा। माता का स्थल एक सिद्धी स्थल के रूप विख्यात है.

You might also like

Comments are closed.