Abhi Bharat

आरा : सात दिवसीय महाकाली प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ को लेकर भव्य जलभरी यात्रा निकली

राजकुमार वर्मा

आरा के जगदीशपुर प्रखंड के असुधर गांव में सात दिवसीय श्री महाकाली प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत गुरुवार को जलभरी कार्यक्रम के साथ हुई.

बता दें कि जलभरी कार्यक्रम मे भारी संख्या मे महिलाएं और पुरुष सर पर कलश लेकर 12 किलोमीटर की दूरी तय कर पुन यज्ञ मंडप के पास वापस लौट और विधिवत पूजा अर्चना की. इस उमस भरी गर्मी के बावजूद आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.आस्था में डूबे लोग नंगे पैर इस तपती धूप में भी सर पर कलश लेकर चल रहे थे. कलश यात्रा असुधर से निकलकर गुरेज़, बैरही, दिलीया, परसिया, दुलौर डीह, नया टोला मोड, बौली मोड, सिअरूआ होते हुए असुधर पहुंची. वहीं इस कलश यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं के लिए नया टोला मोड़ और बौली मोड़ के पास युवा नेता अजय यादव और  लक्ष्मण यादव की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए ठंडा शरबत, बताशा और शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई थी.

इस उमस भरी गर्मी मे जलभरी कार्यक्रम मे आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा लोग नंगे पैर इस तपती धूप में भी सर पर कलश लेकर चल रहे थे बीच-बीच में जय काली मैया कि नारो से  वातावरण गुंजयमान होता रहा. कलश यात्रा में चल रही महिलाएं निमिया की डार मैया लावेली हीलोरा सहित अन्य भक्ति गाने गाती चल रही थी. कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं पुरुष के अलावे ऊंट, घोड़े भी शामिल थे. श्रद्धालु मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन से भी कलश यात्रा में चल रहे थे. यज्ञ को लेकर पूरा असुधर गांव भक्तिमय में हो गया है. गांव में यज्ञ मंडप के पास एक मेला जैसा दृश्य बना हुआ है. यज्ञ को सफल बनाने मे सुदर्शन यादव, कामेश्वर यादव, विमल सिंह, बलिराम, रविंदर यादव, गणेश, बाबूनन, मुन्ना यादव सहित कमिटी के अन्य सदस्य जोर शोर से लगे है.

You might also like

Comments are closed.