Abhi Bharat

सीवान : श्रीराम जन्म महोत्सव के प्रवचन का आज अंतिम सत्र

सीवान में राम जन्म महोत्सव जिले की एक धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है. इस अवसर पर विगत 45 वर्षो से स्थानीय गांधी मैदान में पूजन, यज्ञ, मानस पाठ तथा प्रवचन का कार्यक्रम निर्वाध रूप से चलता आ रहा है. नित्य प्रातः 4 बजे श्रद्धालुओं द्वारा अत्यंत श्रद्धा और प्रेम से यज्ञ स्थल पर स्थापित प्रभु राम की प्रतिमा की परिक्रमा प्रारंभ कर दी जाती है.

पूजन के बाद 10 बजे से विद्वान आचार्यों द्वारा मानस पाठ किया गया, संध्या में 4 से 7 बजे तक वृंदावन से पधारे आचार्य गौरव कृष्ण पांडे द्वारा संगीतमय रामकथा प्रस्तुति, संध्या 7 से 8 वाराणसी से पधारे पंडित रामेश्वर उपाध्याय का तथा संध्या 8 से 9 वाराणसी की मानस पियुषा नीलम शास्त्री तथा 9 से 10 बजे तक कानपुर के पंडित आलोक कुमार मिश्रा का सारगर्भित प्रवचन हुआ. आज नित्य की भांति पूजन के साथ कार्यक्रम कार्यक्रम प्रारंभ हुआ कुमारी कन्याओं को भोजन कराया गया, भंडारे का आयोजन तत्पश्चात पूर्व नियोजित कार्यक्रम के आलोक में रात्रि 10:00 बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ. कल 10:30 बजे तक नित्य पूजा समाप्त हो जाएगी तथा 11:30 गांधी मैदान से शोभायात्रा निकाली जाएगी.

शोभा यात्रा गांधी मैदान से निकलकर जेपी चौक, बबुनिया मोड़, सराय मोड़, तेल हटा, गल्ला बाजार होते हुए अस्पताल मोड़, पुराना बाटा मोड़ से नगर थाना, शहीद सराय तथा शांति वटवृक्ष से दाहिने घूम कर सोनार टोली, मल्लेश्वरी कागजी मोहल्ला होते हुए पुनः जीपी चौक आकर गांधी मैदान में समाप्त हो जाएगी. आयोजकों द्वारा नित्य श्री राम की शोभा यात्रा को अनुशासन के साथ सफल बनाने के लिए निवेदन किया जा रहा है.

विदित हो कि छपरा में आयोजित हनुमंत जयंती से प्रेरणा पाकर राम जन्म महोत्सव का कार्यक्रम सीवान में प्रारंभ हुआ सन 1978 में वरीय अधिवक्ता चंद्र देव नारायण सीवान सुगर फैक्ट्री के मैनेजर गंधा साहब रामस्वरूप पंसारी तथा वरीय अधिवक्ता सत्यदेव सिंह की देखरेख में यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. राम जन्म महोत्सव समिति के प्रथम सचिव चंद्रदेव नारायण थे. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने नगर को तोरणद्वारो और झंडों से सजाया गया. इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा मार्ग में प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.