Abhi Bharat

नालंदा : तेरे दरबार में मईया खुशी मिलती है के भक्ति गीतों पर झूमे दर्शक

नालंदा में चैत्र नवरात्र के अवसर पर दीपनगर के सिपाह मोड़ के समीप नवयुवक वीर बाल संघ चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा भगवती जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप बिहारशरीफ व पटना समेत अन्य जगहों से आए कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक माता के गीतों को प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

सबसे ज्यादा रंजीत सिंह लक्खा ने जब लखबीर सिंह लक्खा के गाए तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है, तेरा प्यारा सजा है दरबार भवानी जैसे गीतों को प्रस्तुत किया तो दर्शक अपने स्थान से उठकर ताली बजाते हुए झूमने लगे.

वहीं संस्था के अध्यक्ष छोटे लाल प्रसाद उर्फ सिपाही जी ने बताया कि 1989 से यहां माता की प्रतिमा बिठायी जा रही है. दो साल के कोरोना काल को मइया ने ही पार लगाया है, इसलिए स्थानीय लोगों में माता के प्रति सच्ची भक्ति भावना जागृत करने के लिए भगवती जागरण का आयोजन किया गया है. मौके पर सचिव जगदीश प्रसाद, सुधीर प्रसाद, अजीत प्रसाद, रामनंदन प्रसाद, कवींद्र प्रसाद , श्री कांत प्रसाद ने सहयोग किया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.