Abhi Bharat

सीवान : श्रीराम जन्म महोत्सव समिति की बैठक आयोजित

सीवान में रविवार को गांधी मैदान में राम जन्म महोत्सव समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ला ने की. बैठक में मुख्य रूप से 2 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले यज्ञ की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया.

विदित हो कि 2 अप्रैल से यज्ञ एवं प्रवचन का कार्य प्रारंभ होगा और 10 तारीख को समापन होगा. 10 अप्रैल को स्थानीय गांधी मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस गांधी मैदान में आकर समाप्त होगी. बैठक में उपस्थित लोगों को दायित्व सौंपा गया साथ ही साथ धन संग्रह के लिए समिति बनाई गई संस्था के वरीय सदस्य प्रवीण कुमार गोप ने कहा कि हमें सरकारी निर्देशों का पालन करना है. उन्होंने आगे बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किया जाएगा.

बैठक में अनुराधा गुप्ता विकास कुमार सिंह जीसू, राजीव रंजन राजू, सुधांशु सरैया, उत्तम तिवारी, सुधीर कुमार जयसवाल, विवेक लाल, हृदयनाथ उपाध्याय, आशीष कुमार अग्रवाल, बबलू, डॉ कुंदन कुमार, संतोष कुमार संजय श्रीवास्तव, राजू कुमार पांडेय, जयप्रकाश गुप्ता, कमलेश कुमार श्रीवास्तव, संतोष रावत, चंदन कुमार गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, राजेंद्र कुमार, जय प्रकाश पाठक, रंजीत कुमार यादव, सूरज कुमार गुप्ता, राजेश कुमार प्रसाद, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, टिंकू सिंह, डॉ शशि भूषण, कृष्णा जी, अशोक कुमार गुप्ता, मनोरंजन प्रसाद, सुमित कुमार, अंकित सिंह, दयानंद प्रसाद, राजेंद्र, त्रिभुवन कुमार, विवेक कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार बंटी एवं सतीश कुमार सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.