Abhi Bharat

नालंदा : सूर्य देव को अर्घ्य प्रदान करने के साथ संपन्न हो गया लोक आस्था का महापर्व चैती छठ

नालंदा में लोकआस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व के अंतिम दिन शुक्रवार की सुबह छठव्रतियों ने उदयगामी भगवान भास्कर को सूर्य अर्घ्य प्रदान कर 36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़ा.

बता दें कि इस दौरान घाटों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. खासकर द्वापरकालीन बड़गांव और औंगारी धाम में मेला सा नजारा दिखा. यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु छठ का अनुष्ठान करने नहाय-खाय के दिन से ही पहुंचे हुए हैं. साक्षात देव सूर्य को जल अर्पण कर व्रतियों ने घर व समाज की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा.

वहीं इसी तरह का नजारा बिहारशरीफ के कोसुक, बाबा मणिराम अखाड़ा, टिकुलीपर, सोहसराय सूर्य मंदिर, मोरा तालाब सूर्य मंदिर व शिवपुरी समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी छठ घाट और तालाबों में उदयगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का व्यापक इंतजाम देखा गया. स्वयं इलाके थानाध्यक्ष और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी घाटों पर मौजूद रहे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.