Abhi Bharat

बेगूसराय : विप चुनाव में एनडीए के रजनीश को मात देकर कांग्रेस के राजीव ने दर्ज कराई जीत

बेगूसराय-सह-खगडिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को प्रेक्षक,संजय कुमार सिंह एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविंद कुमार वर्मा की उपस्थिति में कडी सुरक्षा के बीच कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर, बेगूसराय में शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना कार्य पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो गया. इस मतगणना में परिणाम चौकाने वाले सामने आए एनडीए समर्थित उम्मीदवार को शिकस्त देते हुए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राजीव कुमार ने अपनी जीत दर्ज कराई.

मिली जानकारी के अनुसार रजनीश कुमार सिंह को 1952 मत पड़े तो वहीं राजीव कुमार को 2487 मत प्राप्त हुए. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के समर्थित उम्मीदवार मनोहर कुमार यादव को 1289 मत प्राप्त हुए, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार मो कलीमुद्दीन को 16, निर्दलीय उम्मीदवार गुडाकेश कुमार को 20, निर्दलीय उम्मीदवार जयजय राम सहनी को 44, निर्दलीय उम्मीदवार मो जिलुद्दीन को 5, निर्दलीय उम्मीदवार रजनीश कुमार को 4, निर्दलीय उम्मीदवार शिवनरायन सिंह को 3 व सोभा देवी को 9 मत प्राप्त हुए.

जीत के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरबिंद कुमार वर्मा ने विजेता उम्मीदवार राजीव कुमार को जीत का प्रमाण पत्र दिया. राजीव ने जीत के बाद सभी जनप्रतिनिधि एवं समर्थकों को आभार जताया और कहा कि आपसभी पंचायत प्रतिनिधि के सहयोग ओर मेहनत ने रंग लाई. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.