सीवान : वोटर अधिकार यात्रा के संदेश को लेकर हर बूथ तक पहुंचें–दीपांकर भट्टाचार्य

सीवान || जिले दरौंदा प्रखंड के लीला साह पोखरा स्थित नवदुर्गा विवाह भवन में गुरुवार को दरौंदा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ.
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के बतौर बोलते हुए भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा की वोटर अधिकार यात्रा ने पूरे बिहार में जबरदस्त असर छोड़ा है. लाखों करोड़ों बिहारियों ने यात्रा में शिरकत करके संविधान और वोटिंग राइट को बचाने का संकल्प लिया. इसने भाजपा को परेशान कर दिया है. हमे यात्रा के संदेश को हर बूथ तक पहुंचाना है. एक एक वोटर और दलित वंचितों के मताधिकार की रक्षा की गारंटी करनी है. चुनाव आयोग ने जो वोटर लिस्ट तैयार किया है वो गड़बड़ियों का पुलिंदा है. जिंदा को मार दिया गया है और बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों के नाम काट दिये गए हैं. इसमें सुधार और नए वोटर का नाम जोड़ने का अभियान चलाना है. वोट का अधिकार सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकर है जिसे छीनने की कोशिश हो रही है. आगे उन्होंने कहा है कि 20 वर्षों की भाजपा की नीतीश सरकार जा रही है. सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है. वह महागठबंधन के एजेंडा और आंदोलनों की मांगों का नकल कर रही है. उन्होंने कहा कि महा गठबंधन की सरकार बनेगी जिसमें माले की बड़ी भूमिका होगी.
इस कार्यकर्ता कन्वेंशन में पोलित ब्यूरो सदस्य और सिवान जिला के प्रभारी धीरेन्द्र झा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, जिला सचिव हंसनाथ राम, जयशंकर पंडित इंकलाबी नौजवान सभा जिला सचिव, दारौंदा प्रखंड सचिव उपेंद्र प्रसाद,हसनपुरा प्रखंड सचिव उमेश बारी, सिसवन प्रखंड सचिव व्यास यादव, रघुनाथपुर प्रखंड सचिव सतेंद्र राम, राजद नेता हृदय यादव, राम इकबाल प्रसाद, कुंती यादव सहित तमाम लोगों ने बात रखा. (ब्यूरो रिपोर्ट).