Abhi Bharat

दुमका : कलश यात्रा के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ

दुमका में यदुवंशी महासभा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत कलश यात्रा से हुई. कलश यात्रा बक्शी बाँध रोड स्थित पूजा पंडाल से शुरू होकर दुधानी बड़ा बांध तालाब पहुंची.

कलश यात्रा में ढ़ोल ढाक के साथ 101 कुंवारी कन्याओं ने तालाब से जल भर कर लाया. कलश यात्रा में यदुवंशी महासभा के सदस्य एवं यादव समाज के लोग काफी संख्या में शामिल हुए. वहीं यदुवंशी महासभा के अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि संध्या 8 बजे से कृष्ण जन्मोत्सव लीला भक्ति कार्यक्रम एवं रात्रि में पूजा उसके बाद प्रसाद वितरण होगा. जबकि 24 अगस्त को सुबह 8 बजे आरती और शाम 6 बजे भव्य आरती के बाद भव्य रास लीला का आयोजन होगा. 25 अगस्त को शोभा यात्रा, नगर भ्रमण शाम 4 बजे से होगी.

कार्यक्रम को सफल बनाने में यदुवंशी महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, संयोजक भुवन कुमार महतो, शिव नारायण यादव, रंजीत यादव, विष्णु यादव, बसंत यादव, सहित कई लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.