Abhi Bharat

जमशेदपुर : 34 साल बाद पिकनिक के बहाने एकत्रित हुए साकची हाई स्कूल के छात्र एवं छात्राएं

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर के साकची हाई स्कूल (आम बागान) 1984 बैच के छात्र-छात्राओं ने दलमा के बंबू हॉट पिकनिक का आयोजन किया. इसमें देश-विदेश में रह रहे छात्र एवं छात्राओं ने 34 वर्ष के बाद सपरिवार एकत्रित होकर पिकनिक का जमकर आनंद उठाया. इस दौरान लगभग 70 छात्र एवं छात्राएं पिकनिक में मौजूद रहे. सभी एक दूसरे से मिलकर खुश नजर आए.

कोलकाता से शुभमोय चौधरी ने बताया कि 34 वर्ष के बाद आज सभी छात्र एवं छात्राएं एक जगह जमा होने के बाद सब एक दूसरे से गले मिलकर अपना पुराने दिन को याद किए. साथ ही खूब गाना के साथ नृत्य प्रस्तुत किए. वहीं सुमोना मुख़र्जी ने कहा कि मुलाकात एक बहाना था. पिकनिक के बहाने सभी एकत्रित होकर खूब मौज मस्ती किए और आगे साल 2019 से साल में दो बार सभी साकची हाई स्कूल 84 बेच के सभी छात्र-छात्राएं एक जगह सपरिवार उपस्थित होकर इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं पिकनिक खत्म होने के वक्त दूरदराज से आए महिलाओं ने आंसू बहा कर अपना खुशी का इजहार किया.

इस अवसर पर काकोली, सोनाली, शिखा, सुमिता, कृष्णा, संगीता, श्रावणी, सुमोना, सुमित्रा, संगीता, सुकांतो, चंदन, उदय, शंकर, दीपक चंदन, मानोश, सत्तप्रिय, बिजय, देवाशीष, सौगतो, संजय, एनिमेशन, शांतुनु, केदार, सौमित्, सजोल, माधवबिंदु, देवासीस, राजा, दीप्तम, शुभमोय, सोमनाथ, ओलय, जोयोंतो, नरेंद्र, अनिल, तुषार, आसिस, नारायण संदीप, संजय, के अलावा साकची हाई स्कूल 84 बैच के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.