Abhi Bharat

सीवान : परित्यक्त बालिका को मिले नए माता-पिता, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान से महाराष्ट्र के दंपत्ति ने लिया गोद

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के फतेहपुर मुहल्ला स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पिछले करीब चार माह से पल रही एक नवजात शिशु को सोमवार के दिन महाराष्ट्र के एक दंपत्ति ने गोद ले लिया.

बालिका को गोद में पाते हैं उक्त दंपत्ति के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान को धन्यवाद दिया और कहा कि संस्थान के चलते ही उनकी दुनिया में बहार आ गई. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों की किलकारी उनके लिए क्या महत्व रखती है, यह शब्दों में नहीं कहा जा सकता. उनका घर अब नन्हे बालिका की चहक से गुलजार हो सकेगा. वहीं जिला बाल संरक्षण इकाई सीवान के सहायक निदेशक राजकुमार यादव ने कहा कि दत्तक ग्रहण बच्चे के माता-पिता के लिए एक प्यारा सुलभ एवं सुरक्षित विकल्प है क्योंकि इस प्रक्रिया में सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जाता है. संस्थान के सचिव एवं रेडियो स्नेही के निदेशक मधुसूदन पंडित ने कहा कि हमारे यहां जो भी बच्चे आते हैं. उनकी स्थिति अति गंभीर होती है, क्योंकि बच्चे लावारिस अवस्था में मिलते हैं. उन्होंने लोगों से अपील किया कि बच्चों को यहां वहां फेंकने की मानसिकता से ऊपर उठना पड़ेगा. ऐसी स्थिति में लोग बच्चों को हमारे यहां छोड़ सकते हैं. ऐसे लोगों के नाम पते को गुप्त रखा जाता है. बच्चे सुरक्षित रहते हैं और नए माता पिता के मिलने से उनका भविष्य संवार सकता है.

मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई सीवान के सहायक निदेशक राजकुमार यादव संस्थान के सचिव मधुसूदन पंडित के अलावें मनीष कुमार, अन्नू कुमारी, रिंकू कुमारी, चांदनी प्रियतम, रूबी देवी, मंजू देवी लाल, मुन्नी देवी, प्रतिभा देवी, राणा प्रताप सिंह, गोविंदा कुमार विकास कुमार सिंह एवं संजय कुमार आदि उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.