Abhi Bharat

सीवान : अमेरिकन कंपनी UM बाइक का एक्सक्लूसिव शो-रूम खुला, नप सभापति के पति धंनजय सिंह ने किया उद्घाटन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बाइक राइडिंग के शौक़ीन  लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब सीवान में भी विदेशी मोटरसाइकिलों की सवारी की जा सकती है. हालाकि कि इसके लिए बाइक सवारी के शौकिनो को अपनी जेबे थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी.

बता दें कि सोमवार को शहर के तरवारा मोड़ के समीप अमेरिका की प्रसिद्ध बाइक कंपनी यूएम कंक्युर द वर्ल्ड के एक्सलूसिव शो रूम का खुला. जिसका उद्घाटन भाजपा नेता और सीवान नगर परिषद् सभापति सिन्धु सिंह के पति धनंजय सिंह ने फीता काट कर किया. शो रूम में अभी कंपनी की दो मोटरसाइकिलों को रखा गया. 300 सीसी की हेवी इंजन वाली दोनों बाइकों में से एक की कीमत दो लाख 38 हजार रूपये है जबकि दूसरी बाइक कमांडो की कीमत दो लाख 48 हजार रूपये है.

उद्घाटन के मौके पर शो रूम के मालिक सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि कंपनी द्वारा भारत में चार बाइके लांच की गयी हैं. जिनमे से अभी दो बाइक सीवान में उपलब्ध हाई. जल्द ही दो अन्य बाइके भी शो रूम में आ जायेगीं.सुनील ठाकुर ने बताया कि बाइको की होम सर्विस उपलब्ध है. साथ ही उनके सभी पार्ट्स भी मौजूद हैं. बाइक खरीदने वाले को किसी भी प्रकार की असुविधा या परेशानी नहीं होगी. वहीँ उन्होंने ये भी कहा किबाइक खरीदने के लिए कैश पेमेंट के साथ साथ फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है.

You might also like

Comments are closed.