Abhi Bharat

सीवान में बाराती बन आये पूर्व क्रिकेटर मो अजहरुद्दीन, देखने के लिए लोगों का लगा तांता

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और फ़िल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी के एक्स हसबैंड मो अजहरुद्दीन एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे. मो अजहरुद्दीन के सीवान आने को लेकर विवाह स्थल पर लोगों का तांता लग गया और लोग पूर्व क्रिकेटर के साथ सेल्फ़ी लेने को उतावले दिखे. अजहरुद्दीन के साथ दुबई के एक युवा उद्योगपति और तमिलनाडु के एक फ़िल्म एक्टर भी शादी समारोह में बतौर बाराती शामिल हुए.

बता दें कि सीवान में रविवार को पचरुखी प्रखंड के सोनवर्षा निवासी और दुबई के प्रवासी व्यवसायी तनवीर अहमद की बेटी की शादी एक यादगार शादी बन गयी. कारण कि बारात में तमिलनाडु के एक फ़िल्म एक्टर के साथ साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके मशहूर क्रिकेटर मो अजहरुद्दीन बतौर बाराती शिरकत किया. शहरवासियों को इस बारात में दो दो हस्तियों के आने की सूचना मिलने के बाद विवाह स्थल आशीर्वाद मैरेज हॉल पर बिन बुलाए बारातियों का तांता लग गया. वहीं मीडियाकर्मी भी वहां आमंत्रित थे, जिनसे मो अजहरुद्दीन ने बड़े सलीके और अदब से बातचीत की.

 

मो अजहरुद्दीन ने कहा कि आज के इस दौर में कोई भी खेल जरूरी है लेकिन उनमें से किसी एक में हुनरमन्द होना बहुत जरूरी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं छोटा था तो बैट-बॉल देखता था तो मैं ये बोलता था कि ये क्या है. फिर धीरे धीरे खेलने लगे भारतीय टीम का कप्तान तक बना. उन्होंने अपनी उपलब्धि के लिए अपने मामा को श्रेय देते हुए कहा कि अपने मामू के इंसपायर किये जाने के कारण ही वे क्रिकेटर बने. वहीं उन्होंने बिहार के युवाओं में काफी टैलेंट होने की बात कहते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि बिहार से लड़के इंडियन टीम में जरूर जायेगें.

You might also like

Comments are closed.