Abhi Bharat

चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सेवा सप्ताह के समापन पर भाजपायियों ने किया रक्तदान

चाईबासा में भारतीय जनता युवा मोर्चा पश्चिम सिंहभूम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही थी. जिसका सोमवार को समापन हो गया. समापन कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि स्वरूप प्रवेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षारंगी उपस्थित हुए.

बता दें कि शिविर का प्रारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया. माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन पुरती, पूर्व विधायक गुरु चरण नायक, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कुमार राम, समेत मंच अतिथियों द्वारा किया गया. रक्तदान शिविर में कुल 43 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

वहीँ शिविर को संबोधित करते हुए अतिथि कुणाल सारंगी द्वारा कहा गया कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता है और जो व्यक्ति रक्तदान करता है, वह जीवन का सबसे बड़ा दान कर रहा है. ऐसा उसे समझना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जीवन संरक्षित होती है और आप यदि रक्तदान करते हैं तो आपका शरीर भी काफी स्वस्थ होता है और आपके शरीर में 48 घंटे के भीतर नए रक्त का निर्माण होता है. जिस की रोग प्रतिरोधक क्षमता पूर्व के रक्त से कई गुना ज्यादा होती है वर्तमान कोरोना संकट के काल में आप रक्तदान कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाएगी और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास होगा. जब आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगा तो कोरोना आपको छू भी नहीं पाएगा. उन्होंने आगे कहा कि आप सभी ने सेवा सप्ताह को तन्मयता पूर्वक निभाया विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं.

रक्तदान शिविर में शिविर आयोजन के लिए संयोजक बनाए गए अमित जायसवाल, सेवा सप्ताह कार्यक्रम को सफल संचालन करवाने के लिए बनाए गए प्रभारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा राकेश शर्मा ,पूर्व प्रत्याशी मनोज लेयांगी भूषण पाट पिंगवा, सिद्धेश्वर बानरा, इंद्रजीत सामाड, जिला मंत्री सन्नी पासवान ,अमरेश प्रधान ,जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा, जिला कोषाध्यक्ष मधुसूदन तुबीड, रंजन प्रसाद, सतीश पुरी, संजय अखाड़ा, पिंटू प्रसाद, जय गुरूम, मंजीत कोड़ा, राकेश पांडेय, जय किशन विरूली, अक्षय खत्री, केदार नायक, सचिन पुरती, परविंदर चौहान, अजीत सिंह, कृष्णा दुबे ,विकास बानरा, मुकेश जोगी समेत ब्लड बैंक सदर अस्पताल का योगदान सराहनीय रहा. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.