चाईबासा : फर्जी आधार कार्ड व वोटर आई कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, न्यायालय में जमानतदार के लिए किए जाते थे इस्तेमाल
चाईबासा में फर्जी आधार कार्ड और पहचान-पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ कम्प्यूटर, प्रिंटर, हार्डडिस्क, मोबाइल और बाइक के अलावे भारी मात्रा में नकली आधार कार्ड व पहचान-पत्र बरामद किए गए हैं. वहीं यह भी खुलासा हुआ है कि गिरोह द्वारा नकली पहचान पत्रों और फर्जी आधार कार्ड का न्यायालय में जमानतदार के रूप में इस्तेमाल किया जाता था.
बताया जाता है कि गुरुवार को चाईबासा एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान शहर के शहीद चौक के पास वाहन की चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को रोक कर चालक अनुज्ञप्ति एवं मोटरसाइकिल से संबंधित दस्तावेजों की जांच के क्रम युवक की जेब एक ही फ़ोटो वाले दो अलग-अलग नाम और पता वाले दो आधार कार्ड पाए गए. पुलिस ने जब पूछताछ किया तो पता चला कि उसने दोनों आधार कार्ड संगीता डिजिटल स्टुडियों, नन्दी मार्केट चाईबासा में मो साजिद, मस्जिद रोड, बडीबाजार निवासी के द्वारा बनवाया है.
जिसके बाद पुलिस ने उक्त स्टुड़ियों में छापेमारी की, जहां से फोटोशॉप शॉफ्टवेयर पर फर्जी आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड आदि महत्वपूर्ण सरकारी दस्तवेज़ों के बनाये जाने के कारोबार का खुलासा हुआ. वहीं यह भी पता चला कि वहां के संचालक के इशारे पर नकली और फर्जी आधार कार्ड व पहचान पत्र बनाकर न्यायालय में फर्जी जमानतदार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. मामले में पुलिस ने स्टूडियो के मालिक और वहां काम कर रहे एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही स्टूडियो में मौजूद कम्प्यूटर, हार्डडिस्क, प्रिंटर, मोबाइल आदि सभी उपकरणों सहित एक बाइक व कई फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, एटीएम आदि को जब्त किया गया. फिलवक्त, पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार करने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फर्जी जमानतदारों की गिरफ्तारी हेतु अनुसंधान शुरू कर दी है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.