Abhi Bharat

चाईबासा : डीडीसी ने की प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक

चाईबासा में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. जिसमे अपर उपसमाहर्ता दिनेश कुमार यादव, डीआरडीए निदेशक प्रभात कुमार, बरदियार, चक्रधरपुर, टोंटो एवं जगन्नाथपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी, सभी कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी यूआईडी सेल एवं अन्य संबंधित समन्वयक उपस्थित रहें.

बैठक में उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने सभी को निर्देशित किया कि आदर्श ग्राम में सड़क निर्माण हेतु प्राथमिकता के तौर पर योजनाओं को चयन किया जाएगा, सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी आम सभा आयोजित कर इसका चयन करेंगे. आदर्श ग्राम अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालय के जर्जर भवनों का मरम्मतीकरण करने के साथ ही शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह में जुड़ने से छूटी हुई महिलाओं को समूह में जोड़ने का कार्य जेएसएलपीएस के माध्यम से किया जाएगा. इन सभी आदर्श ग्राम में शिविर का आयोजन कर आधार कार्ड, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना में अहर्ता रखने वाले लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा.

बैठक में 10 मुख्य बिंदुओं यथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक सुरक्षा विभाग, ग्रामीण सड़क एवं आवास विभाग, विद्युतीकरण, कृषि विभाग, बैंकिंग सेवा, ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, आजीविका मिशन एवं कौशल विकास आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. इसके साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चयनित सभी आदर्श ग्रामों में स्थल निरीक्षण करते हुए व्याप्त खामियों से संबंधित प्रतिवेदन दिनांक 31 जनवरी तक कार्यालय को समर्पित करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला में चयनित कुल 6 ग्राम, जिसमें चक्रधरपुर प्रखंड के अजोध्या, इटिहासा, जारकोशिमलावाद, चेलाबेरा, टोंटो प्रखंड के संझिंकपानी, जगन्नाथपुर प्रखंड के दलपोसी गांव शामिल हैं.

You might also like

Comments are closed.