Abhi Bharat

चाईबासा : ईडी, भाजपा और केंद्र सरकार के विरोध में झामुमों ने निकाला मशाल जुलूस

चाईबासा में शनिवार को ईडी, भाजपा और केन्द्र सरकार के विरोध में झामुमो पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति के तत्वावधान में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. मशाल जुलूस शहीद पार्क के पास से आरंभ होकर पोस्ट आफिस चौक से रुंगटा चौक होते हुए पुनः शहीद पार्क चौक में सम्पन्न हो गया.

इस दौरान झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि झारखण्ड समेत देश के विभिन्न राज्यों में जहां भी गैर भाजपा सरकार है वहां भाजपा और केन्द्र सरकार एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने या गिराने का लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में भाजपा और केन्द्र सरकार के इशारे पर ईडी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बेवजह परेशान करने और उनके खिलाफ लगातार पीड़़क कार्रवाई कर रही है और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई तथा राज्य हित में बेहतर काम कर रही हेमन्त सरकार को गिराने की नाकाम कोशिश कर रही है. झामुमो कड़े शब्दों में इसकी निन्दा करती है. स्वाभाविक रूप से ईडी के खिलाफ राज्य की जनता और झामुमो कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है.

मशाल जुलूस में मुख्य रूप से इकबाल अहमद, राहुल आदित्य, सुभाष बनर्जी, मानाराम कुदादा, प्रदीप महतो, दिनेश कुमार जेना, विश्वनाथ बाड़ा, सुनील कुमार सिरका, जवाहर बोयपाई, मोनिका बोयपाई, कैसर परवेज, अर्जुन बानरा, सनातन पिंगुवा, मनजीत हासदा, तुराम बिरुली, सतीश सुंडी, हिमांशु कुमार राय, ताराकान्त सिजुई, मो मोजाहिद, विनय प्रधान समेत काफी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.