Abhi Bharat

पटना : नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, भाजपा के साथ मिलकर चलायेंगे सरकार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार के 9 वें मुख्यमंत्री के रूप में रविवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ भाजपा के दो दिग्गज नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अनेक नेता मौजूद रहे.

डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी

वहीं आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था. नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि महागठबंधन के साथ रहना अब मुश्किल हो गया था.उन्होंने कहा कि आरजेडी हर काम का क्रेडिट ले रही थी. सरकारी नौकरी देने में सिर्फ अपना नाम ले रहे थे. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने एक मीडिया चैनल से कहा कि अब मैं जल्द ही पगड़ी उतारूंगा.

डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा

बता दें कि सम्राट चौधरी ने कहा था कि वह नीतीश कुमार को गद्दी से उतारने के बाद ही पगड़ी उतारेंगे. बिहार के निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. जदयू कोटे से श्रवण कुमार, विजय कुमार चौधरी एवं बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. भाजपा कोटे से डॉ. प्रेम कुमार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के साथ ही बिहार में आज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार के कार्य करना प्रारंभ कर दिया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.