Abhi Bharat

चाईबासा : किसानों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई और इलेक्ट्रोल बॉन्ड के मुद्दे पर कांग्रेस ने किया प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पुतला दहन

चाईबासा में केंद्र सरकार द्वारा आंदोलनरत किसानों के ऊपर बर्बरतापूर्ण तरीके से कार्रवाई करने के विरोध में और सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्ट्रोल बॉन्ड को असंवैधानिक ठहराने पर गुरुवार को शहीद पार्क चौक में जिला कांग्रेस कमिटी और जिला युवा कांग्रेस कमिटी के द्वारा संयुक्त रुप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया.

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया ने कहा कि विभिन्न राज्यों से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए उनके ऊपर वाटर कैनन, आंसू गैस और गोली भी चलाई गई, जिससे सैकड़ों किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. केंद्र सरकार किसानों को रोकने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही लेकिन उनकी जायज़ मांगों को मानने से साफ इंकार कर रही है. इससे केंद्र सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजनीतिक दलों को इलेक्ट्रोल बॉन्ड के रूप में मिलने वाले चंदे को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया, जिससे अब सभी राजनीतिक दलों को इलेक्ट्रॉल बॉन्ड से मिले चंदे की जानकारी आम जनता को रहेगी. नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने चंद पूंजीपति मित्रों से अब तक कितना चंदा के रूप में लिया यह अब आम जनता भी जान सकेगी. कांग्रेस पार्टी शुरुआत से इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के रूप में चंदे को सार्वजनिक करने के पक्ष में आवाज उठाती रही है और अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस स्वागत करती है.

पुतला दहन करने वालों में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया के अलावें जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी, कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय, कैरा बिरुवा, लियोनार्ड बोदरा, प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, कोषाध्यक्ष ललित कर्ण, सचिव जाम्बी कुदादा, संतोष सिन्हा, ओबीसी जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, वरीय कांग्रेसी घनश्याम गागराई, युवा कांग्रेस तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रुपेश पुरती, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन महतो जहागीर आलम, हरीश कालुण्डिया, विक्रमादित्य सुंडी, बच्चन खान, महीप कुदादा, गणेश कोड़ाह, राकेश सिंह, सुशील दास, ब्रज मोहन देवगम आदि उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.