Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के बहूआरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प, डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंच शांत कराया मामला

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव स्थित कुरैशी मोहल्ला में शुक्रवार की शाम सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस में बज रहे गाना को बन्द करने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई. झड़प के बाद दोनों पक्षों के तरफ से पत्थरबाजी चालू हो गई, जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हों गये.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा व एसआई दुर्गा कुमारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच, घटना के कारणों की जानकारी में जुट गए. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, तरवारा थाना इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह ने भी दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

डीएम और एसपी ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया गया है, जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं मौके से थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने पत्थरबाजी में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है. फिलवक्त, पुलिस बहुआरा कुरैशी मोहल्ले में कैंप किए हुए हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.