Abhi Bharat

चाईबासा : पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा ग्रामीणों के बीच चावल, दाल व मास्क वितरित

चाईबासा में एसपी इंदजीत महथा व 60 बटालियन के कमांडेन्ट आनंद जेराई के निर्देश पर बुधवार को कुईड़ा व गितिलपी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ़ अभियान चलाया गया. वहीं पुलिस द्वारा ग्रामीणों के बीच कोविड-19 के बारे में जागरूक करते हुए उनके बीच चावल, दाल व मास्क भी वितरित किये गए.

बता दें कि पुलिस अधीक्षक, चाईबासा और सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट के निदेशानुसार गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कूईड़ा-गीतिलिपि गांव में प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया एवं ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया गया. ग्रामीणों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया गया एवं ग्रामीणों के बीच दाल, चावल, मास्क एवं अन्य जरूरत के सामान वितरित किए गए.

मौके पर 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराई, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर नाथू सिंह मीणा, प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमान, 2 आईसी ऑप्स राजू डी नायक, गोइलकेरा थाना प्रभारी विकास कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.