चाईबासा : आयरन ओर की तस्करी के आरोप में मुखिया राजा तिर्की गिरफ्तार
चाईबासा के बड़ाजामदा में मंगलवार को अवैध आयरन ओर की तस्करी में पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देशन में बनाई गई टीम द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. परंतु इस अवैध आयरन ओर की तस्करी में स्थानीय बड़ाजामदा के भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी. जिसमें बड़ाजामदा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस आयरन ओर की तस्करी में मुख्य माफिया राजा तिर्की को किरीबुरू पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर ने गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस आयरन ओर की तस्करी में बड़ाजामदा के स्थानीय चार लोग और भी शामिल है, जिनमें अभिषेक गुप्ता, गौतम गुप्ता तथा बड़ाजामदा आदर्श मध्य विद्यालय के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव के पुत्र अमित रंजन श्रीवास्तव एवं प्रेम रंजन श्रीवास्तव शामिल हैं. इनका नाम आने के साथ ही बड़ाजामदा पुलिस द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव के घर में लगे सीसी टीवी कैमरा को निकाल कर बड़ाजामदा थाने ले आया गया है. जहां उसके फुटेज को देखने के लिए प्रयास की जा रही है, परंतु पासवर्ड लगा रहने के कारण अभी तक उसके फुटेज को नहीं देख पाया है. सूत्रों के हवाले के मुताबिक इस आयरन ओर की तस्करी में बड़ाजामदा थाना का भी सबसे बड़ा हाथ है.
बताया जा रहा है कि बड़ाजामदा थाना के मिलीभगत से ही अवैध आयरन ओर की तस्करी की जा रही थी. जब तक सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला नहीं जाता तब तक कौन-कौन इस अवैध आयरन और की तस्करी में शामिल है, पूरी तरह से पता नहीं चल पाएगा. सूत्रों के मुताबिक से यह भी पता चला है कि इस सीसीटीवी फुटेज को फॉर्मेट करने का भी प्रयास किया जा रहा है, ताकि इसमें मौजूद साक्ष्य को छुपाया जा सके. साथ ही आयरन और की तस्करी में शामिल लोडर को बड़ाजामदा पुलिस ने बुधवार आधी रात को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव के घर से बरामद कर लिया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.