चाईबासा : मालगाड़ी की चपेट में आया बच्चा, गंभीर रूप से घायल

चाईबासा में सोमवार को क़रीब 12 बजे के आसपास डंगोआपोसी के रेल यार्ड लाइन संख्या सोलह में लगभग छः वर्ष का एक बच्चा मालगाड़ी से कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया.उसके दोनों पैर कट गए.

मामले की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी, एसएमआर आई वी लेंका, डीटीआई जे बी बेहेरा, सीवाईएम श्याम पूर्ती और मेंस कांग्रेस डंगोआपोसी शाखा के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार मौके पर पहुंचे और बच्चे से उसके माता पिता की जानकारी हासिल करनी चाही. बहुत मुश्किल से बच्चा अपने घर का पता मातिसाई ही बता पा रहा था. आनन-फानन में एम्बुलेंस में उसे उठाकर नज़दीकी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर के रवाना कर दिया गया है.
एम्बुलेंस में उस बच्चे को ले जा रहे सुभाष मजूमदार ने बताया कि बच्चे का दोनों पैर कटने के कारण खून बहुत निकल गया है और उसकी स्थिति नाज़ुक होती जा रही है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.