Abhi Bharat

मोतिहारी : केसरिया में फाइनेंस कर्मी को लूटकर भाग रहे दो लुटेरों को ग्रामीणों ने दबोचा

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब पुलिस के साथ ही ग्रामीणों ने भी कमर कस लिया है. ताजा मामला जिले के केसरिया थाना क्षेत्र का है. यहां के सागर चुरामन गांव के लोगों ने मंगलवार की शाम हिम्मत का परिचय देते हुए लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया.

केसरिया थाना में बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. एसडीपीओ ने बताया कि सागर चुरामन के ग्रामीणों द्वारा दी गई. सूचना के आधार पर जब वे केसरिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे तो बेलवा माधो जाने वाली सड़क में पोखरा के समीप ग्रामीणों ने दो लुटेरों को पकड़ रखा था, जबकि एक लूटेरा मौके से भागने में सफल रहा.

लोडेड देशी कट्टा एवं बाइक बरामद

एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों के पास से एक हीरो स्पलेंडर बाइक एवं एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए लूटेरों में कोटवा थाना अंतर्गत भोपतपुर ओपी क्षेत्र के भोपतपुर-अहिरौलिया का रहने वाला राजकुमार राम एवं मुन्ना कुमार राम शामिल है. उन्होंने बताया कि मौके से फरार तीसरे लूटेरे की भी पहचान भोपतपुर-अहिरौलिया के दिलखुश कुमार राम के रूप कर ली गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि उक्त तीनों अपराधियों ने मंगलवार की शाम सागर चुरामन से बेलवा माधो चौक की ओर जाने वाली सड़क में पोखरा के पास एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से आठ हजार रुपए और एक टैब लूट कर भाग रहे थे इसी दौरान ग्रामीणों ने बाइक एवं हथियार सहित दो अपराधियों को पकड़ लिया था. उन्होंने बताया कि फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. आवश्यक पुछताछ के बाद दोनों लुटेरों को पुलिस ने केन्द्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया. पुलिस टीम में एसडीपीओ के नेतृत्व में स्थानीय थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, पुअनि अनिता कुमारी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.