Abhi Bharat

चाईबासा : ठंड से राहत दिलाने के लिए विधायक दीपक बिरुवा ने जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच बांटे कंबल

चाईबासा में बढ़ते ठंड को देखते हुए विधायक दीपक बिरुवा ने अपने स्तर से बुधवार को टोंटो प्रखंड के पुरनापानी में निर्धन और असहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया.

वहीं विधायक ने कहा कि अत्याधिक ठंड व शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को देखते हुए निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण किया जा रहा है, ताकि ठंड से कोई भी जन हानि नहीं हो. ठंड के बीच कंबल पाकर लोगों के चेहरे में खुशी झलक आई. वही कंबल मिलने के बाद लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया.

मौके पर ग्रामीण मुंडा बिपिन सुंडी, टोंटो प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष मुन्ना सुंडी, जिला परिषद् सद्स्य राज नारायण तुबिद, दिनेश कुमार तुम्बलिया, सिकुर सुंडी, सुरेश सुंडी, बालवीर लुगुन, सुनील गोप, कितामोहन सुंडी, मनोज दास, राजेंद्र सुंडी, बुधन सिंह, दिनेश देवगम, चंबरा सुंडी समेत अन्य उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.