Abhi Bharat

चाईबासा : नक्सलियों द्वारा बनाए गए तीन बंकरों को पुलिस ने किया ध्वस्त

चाईबासा में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गौईलकेरा व टोंटो थाना क्षेत्र के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में आज नक्सलियों के द्वारा बनाए गये तीन ठिकानों यानी बंकर को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया.

इस सबंध में चाईबासा पुलिस अधिक्षक आशुतोष कुमार शेखर नें बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता गोईलकेरा / टोन्टो थानान्तर्गत तिलाइबेरा और राजाबासा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में बनाये हुए तीन नक्सली Bunker और Hideout को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN. 205 BN. झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN. 157 BN. 174 BN. 193 BN, 134 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 10.10.2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. अभियान के दौरान आज दिनांक 25.11.2023 एवं 26.11.2023 को टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम राजाबासा के समीप जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 01 (एक) I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है.

संचालित अभियान के क्रम में गोईलकेरा / टोन्टो थानान्तर्गत तिलाइबेरा और राजाबासा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में बनाये हुए तीन नक्सली Bunker और Hideout को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही नक्सली कैम्प से निम्नलिखित दैनिक उपयोग एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है,

ये हुई बरामद

05 KG का 01 I.E.D., बीजीएल-02, एसएलआर, बॉडीपार्ट-01, एके 47-20 का खाली केस,बीजीएल खाली राउंड-1, सिलाई मशीन-1, प्रिंटर कैटरिज-10, बैटरी 12 वोल्ट-1, दवा और पट्टी-बड़ी मात्रा में, सिंटेक्स 500 एलटी.-1, ड्रम 200 एलटी.-1, इलेक्ट्रिक तार 100 मीट्रिक टन, कैरी बैग नायलॉन-2, ट्रिपाल 20×20-1, धागे-10 रील, लैब टेस्ट ट्यूब-5, बेल्ट-1, टिफिन-2, ड्यूरसेल बैटरी-2, अन्य दैनिक उपयोग की सामान. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.