Abhi Bharat

चाईबासा : सिंहभूम में राज्य सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शुरू

चाईबासा में राज्य सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की पश्चिमी सिंहभूम जिला में शुक्रवार से शुरूआत हो गई. सदर प्रखंड के करलाजोड़ी एवं झींकपानी प्रखंड के असुरा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विधायक दीपक बिरुवा ने उपायुक्त अनन्य मित्तल, एडीसी संतोष सिन्हा, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत, अंचल अधिकारी बुडाय सारु एवं झींकपानी प्रखंड के असुरा में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा और प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी में विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

बता दें कि विभिन्न विभागों द्वारा करीब दो दर्जन स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें लोगों ने पहुंच कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए इसका लाभ उठाया. इस दौरान कई लोगों को ऑन द स्पॉट आवेदन कराकर योजनाओं का लाभ दिलाया गया. इस दौरान कई लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखी. मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल होकर लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो रहा है. पंचायत स्तर पर इसका आयोजन हो रहा है. सरकार की योजना कैसे समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचे इसका प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है. यह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को लाभ पहुंचाना ही सरकार का उद्देश्य है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करना ही इसका उद्देश्य है. हेमंत सरकार के कार्यक्रम का यह तीसरा चरण है. हमारी सरकार के पहले व दूसरे चरण में ही काफी लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा चुका है. इस तीसरे चरण में खासकर हेमंत सरकार की योजना आबुआ आवास योजना के साथ साथ अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाया जाना है. वहीं उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी स्तर पर किसी भी काम के लिए लोगों को इधर-उधर जाना नहीं पड़े. लोग यही आवेदन करें और ऑन द स्पॉट इसका लाभ उठाएं. लोगों को सरकार के इस कार्यक्रम का काफी लाभ मिल रहा है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उठाने का आह्वान किया.

वहीं इस योजना के अंतर्गत साइकिल के लिए छात्र-छात्राओं को नकद हस्तांतरण, रोजगार सृजन, सिंचाई कूप संवर्धन, पशुधन विकास, अबुआ बीर दिशोम अभियान के तहत वन पट्टों का वितरण समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री के सरकार आपके द्वार के योजना के तहत लोगों को नई और पहले से चली आ रही योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.