चाईबासा : सदर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को मिलेगा देश के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ विद्यायल 2018 का पुरस्कार, पीएम नरेंद्र मोदी करेगें पुरस्कृत
संतोष वर्मा
चाईबासा सदर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को देश के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ विधालय 2018 पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. 18 सितंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कस्तुरबा बालिका विद्यालय के छात्राओं, वार्डेन और डीसी अरवा राजकमल को इसके लिए पुरस्कृत करेंगे.
जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि देश के सभी विधालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया था. जिसमें राज्य से सर्वश्रेष्ठ पांच विद्यालय का चयन किया गया था, उसमें सदर कस्तुरबा विद्यालय शामिल था, फिर एक अन्य एजेंसी से हर राज्य के बेस्ट चयनित स्वच्छ विधालयों का सर्वे हुआ. उसमें देश सर्वश्रेष्ठ 52 स्वच्छ विद्यालय को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया, जिसमें चाईबासा सदर कस्तुरबा बालिका विद्यालय भी शामिल हुआ.
कस्तुरबा विद्यालय को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से उत्साहित जिला के 22 सौ स्कूलों में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता अभियान शुरू किया गया. हर स्कूल को एक-एक जोडा डस्टबीन दिया गया है. स्कूली छात्रों को स्वच्छता को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे व पेयजलापूर्ति विभाग के अभियंता ने बताया कि स्वच्छता में छात्रों की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यदि सभी छात्र स्वच्छता को लेकर जागरूक हो जाते हैं, तो वे न सिर्फ स्कूल को साफ रखेंगे, बल्कि अपने घर और अपने गली-मुहल्ले में स्वच्छता को बढावा देंगे.
Comments are closed.