Abhi Bharat

चाईबासा : रेलवे बोर्ड के चैयरमैन ने किया चक्रधरपुर-नोवामुण्डी सेक्शन का निरीक्षण

संतोष वर्मा

चाईबासा में भारतीय रेल में सोने की अण्डा देने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगवापोसी, नोवामुण्डी स्टेशन के साथ ही साथ भारतीय रेल को आयरन ओर ढुलाई के लिए सर्वाधिक राजस्व देने वाली नोवामुण्डी में अवस्थित टाटा स्टील ओआरएमक्यू के लोड़िग, साईडिंग तथा माईनिंग स्थल का निरीक्षण करने भारतीय रेल के रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी का रविवार को कोल्हान की धरती पर स्वागत किया गया. वहीं अश्विनी लोहानी ने चक्रधरपुर मंडल कार्यालय से चक्रधरपुर-चाईबासा होते हुए डांगवापोसी सेक्शन के नोवामुण्डी स्टेशन तक बिछे रेल लाईन की चलंत विण्डों निरीक्षण किया.

बता दें कि नोवामुण्डी स्टेशन पर आदिवासी परंपरा के साथ अश्विनी लोहानी का स्वागत किया गया. इस दौरान स्टेशन पर अश्विनी लोहानी द्वारा 34 रेल कर्मचारियों को सेफ्टी से सबंधित किट का वितरण किया गया. बाद में स्टीएम कर्मचारियों ने अपनी मांग पत्र सौंपा तथा गैंगमैन कर्मचारियों से मिलें जहां मांग पत्र सौंपते हुए समस्याओं का निराकरण की मांग रखी. इस पर अश्विनी लोहानी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया की आपकी समस्या को समाधान शीघ्र ही पुरा किया जायेगा. इसके बाद नोवामुण्डी टाटा स्टील के माईनिंग क्षेत्र का जायजा लिया गया और लोड़िग, साईडिंग का निरीक्षण किया गया.

अश्विनी लोहानी का इस सेक्शन में आने का मुख्य कारण था कि सबसे बेहतर ग्राहक है टाटा स्टील, जहां से रेलवे को बढ़ा राज्सव अर्जित होता है वैसे में रेलवे अपने दायित्व के साथ अपने ग्राहक को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कम समय में और कैसे लोड़िग कार्य को सहज बनाया जा सके इस पर फोक्स था. बाद में टाटा स्टील नोवामुण्डी के महाप्रबंधक से बात की और कई मामले पर विचार विर्मश किया गया. बाद में चाईबासा स्टेशन पर चैम्बर अॉफ कॉमर्श के प्रतिनिधी मिले और चाईबासा से सिधे बिहार के लिए ट्रेन सेवा बहाल करने की मांग किये. दुसरी ओर चैयरमेन अश्विनी लोहानी डांगवापोसी स्टेशन पहुंचे पर .जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के सचिव सुभाष मजूमदार, जयप्रकाश दास, के श्रीनिवास राव, प्रदीप शर्मा, शिवपाल बिरुआ, आई वी लेंका और विभिन्न रेलवे संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं सुभाष मजूमदार ने अश्विनी लोहानी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए 5 सूत्री माँग पत्र सौंपा. जिसमें केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, रेलवे अस्पताल का विस्तारीकरण, बंद हुए एम्बुलेंस सेवा को फिर से बहाल करने, पैदल पर पुल को सिक लाइन तक विस्तारीकरण और 367 ऑपरेटिंग गेट पर एलएचइस या फ़िर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण आदि शामिल था.

इसके बाद अश्विनी लोहानी ने डंगोअपोसी के रेलवे प्लेटफॉर्म, सामुदायिक भवन, सारंडा कॉलोनी के चिल्ड्रन पार्क एवं प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय के स्थापना स्थल का औचक निरीक्षण किया. जहाँ सामुदायिक भवन में श्री लोहानी ने बृक्षारोपण भी किया. साथ ही 2 सितंबर को जन्म लेनेवाले रेलकर्मियों को शुभकामना पत्र देकर सम्मानित किया. जिनमें सी एंड वेगेन विभाग के सुभाष मजूमदार, इंजीनियरिंग विभाग के पत्रास तिरिया एवम संदीप मंडल शामिल थे.

वहीं डंगोअपोसी अश्विनी लोहानी ने परिचालन विभाग को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 50000 रुपए पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की. इस दौरे में उनके साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के एजीएम एवम जोन के अन्य अधिकारीगण तथा चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम, एडीआरएम, सीनियर डीसीएम, सिनियर डीपीओ सहित चक्रधरपुर मंडल के अन्य अधिकारीगण भी मौज़ूद रहे. इसके बाद वे अपने विशेष सलून से चक्रधरपुर रवाना हो गए.

You might also like

Comments are closed.