Abhi Bharat

सीवान : रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि

सीवान के मैरवा में रविवार को स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खेल परिसर में एक सादे कार्यक्रम मे खिलाडियों एवं प्रशिक्षक द्वारा उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. एकेडमी के संस्थापक संजय पाठक ने कहा कि देश के महापुरुष लोगों से लोगों को प्रेम,भाईचारा हेतू मिल-जुलकर रहने की प्रेरणा मिलती है। हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि अपने देश के सभी महापुरुषों का चित्र अपने-अपने घरों में रखें और उनके द्वारा देश एवं विश्व हित में किये गए कार्यों को याद कर उनकी त्याग और तपस्या से प्रेरणा लेते हुए अपने भावी पीढ़ी को भी ज्ञान देते रहें. हमारे महापुरुषों ने काफी विकट परिस्थितियों में समाज एवं विश्व समुदाय के लिए कार्य किया है जो हमें मजबूत बनाने के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

इस अवसर पर विवेक कुमार सिंह, सलमा खातून, ममता कुमारी, प्रिया कुमारी, शिब्बू कुमारी, प्रियान्जली राय, सिमरन परवीन एवं निक्की कुमारी उपस्थित रहीं. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.