नवादा : स्वतंत्रता सेनानी सीता राम गुप्ता की मनी छठवीं पुण्यतिथि
नवादा में शनिवार को देश की आज़ादी में अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी रहे सीताराम गुप्ता की 6वीं पुण्यतिथि मनायी गयी.
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने उन्हें याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कहीं. स्वंतत्रता सेनानी की पत्नी श्रीमती कैलाश देवी ने सबसे पहले तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की और कहा कि आज हमें उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है. आजादी की लड़ाई के दिनों की बातों को याद करते हुए उनके साथ रहने के अनुभवों को साझा किया. वहीं मौके पर मौजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दायित्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियंका रानी कही कि आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान सराहनीय रहा है, स्व सीता राम गुप्ता ने अपनी जान की बाजी लगाकर इस देश को स्वतंत्र कराने में अपना अहम योगदान दिया. आज हमें उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है.
बता दें कि पुरानी बाजार निवासी स्व सीताराम गुप्ता को अंग्रेजो से टक्कर लेकर देश को आजाद करने की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए वर्ष 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के द्वारा सम्मान भी दिया जा चुका है. श्रद्धांजलि सभा में स्व सीताराम गुप्ता के पुत्र रविन्द्र प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, पुत्रवधु सुनीता, रीना, पौत्र अविनाश और गौतम, पौत्री प्रियंका और साक्षी, प्रपौत्र आयुष और अयांश सहित बहुत से लोग मौजूद थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.