बेतिया : बगहा के महुई पंचायत में समाजसेवियों ने चलाया कोरोना जन-जागरूकता अभियान, लोगों के बीच किया साबुन और मास्क का वितरण
बेतिया में बगहा अंनुमडल के विभिन्न प्रखंड में समाजसेवियों ने लोगों में जन-जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. जिसको लेकर वे शहर में सड़क पर निकलने वाले लोगों को लॉकडाउन में बेवजह घर से निकलने के लिए न सिर्फ मना कर रहेहैं बल्कि कोरोना से बचाव के लिए साबुन व मास्क का निःशुल्क वितरण भी कर रहे हैं.
शनिवार को बगहा के महुई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिन्टु सिंह व अन्य समाजसेवियों के नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न गाँव में जन जागरूकता अभियान चलाया गया तथा लोगों के बीच कोरोना वायरस से बचाव को लेकर साबुन व मास्क का वितरण किया गया. साथ ही संक्रमित रोग से बचाव को लेकर पंचायत के लोगों को जागरूकता किया गया.
इस अवसर पर मिन्टु सिंह ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस को भगायेगे, देश को स्वस्थ बनायेंगे. उन्होंने पंचायत में कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए पंचायत के विभिन्न वार्डो में जागरूकता अभियान चलाकर पंचायत के लोगों को जागरूकता किया और कहा कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले तथा लोकड़ाउन का पालन करें, ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा जा सके. (कृष्णकांत तिवारी की रिपोर्ट).
Comments are closed.