Abhi Bharat

बेतिया : रामनगर में एसडीपीओ की मदद से लॉकडाउन में फंसे मजदूर और गरीबों के बीच खाने का वितरण

बेतिया के बगहा अनुमंड़ल स्थित रामनगर में इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्जुन लाल गरीब और असहायों के लिए मसीहा के रूप में कार्य कर रहे हैं. स्थानीय समाजसेवियों की सहायता से रामनगर एसडीपीओ प्रतिदिन एक हजार लोगों के बीच खाने की व्यवस्था करा रहे हैं.

बता दें कि स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में कुछ समाजसेवियों और जागरूक नौजवानो के साथ राम नगर एसडीपीओ अर्जुन लाल द्वारा प्रितिदिन एक हजार खाने के पैकेट को तैयार कराया जा रहा है जिसे वार्ड संख्या 23 के गरीब और जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जा रहा है. एसडीपीओ और पुलिस के इस पुनीत कार्य की चारो ओर सराहना और प्रशंसा हो रही है. वहीं मजदूर और गरीब तबकों के बीच काफी खुशी देखने को मिल रही है.

एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी है जिसके प्रकोप से बचने के लिए पूरे देश मे लॉकड़ाउन है. ऐसे में दिल्ली-पंजाब समेत विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर पैदल चलकर अपने घर भूखे आ रहे हैं. वैसे में मजदूरों को खाना खिलाना पुलिस का कर्म के साथ ही मानवता भी है. उन्होंने बताया कि हरिनगर सुगर मिल से लेकर शंकर चौंक तक प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाया गया तथा सुगर मिल में फंसे चालकों को खाना की पेकेट की पैकेट वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि सभी चालक भूखे थे तथा लॉकडाउन होने के कारण चीनी मिल के मैनेजर मंनन सिंह किसानों के बीच चालान फ्री कर दिये हैं. इसलिए चार दिन से मजदूर भूखे सुगर मिल में थे, जिन्हें खाना उपलब्ध कराया गया.

इस अवसर पर समाजसेवी पिन्टु सिंह, एसआई आरके सिंह, एसआई कृष्ण सिंह व सोनू कुमार समेत दर्जनों की संख्या में समाजसेवी, परामर्श संस्थान के दिनेश मुखिया, कृष्णनंदन सिंह, जदयू कार्यकर्ता राजू पाण्डेय, जिफी सिंह, संदीप पटेल, नन्दलाल अग्रवाल, मनोज गुप्ता, राजेश तुलस्यान, भूका झुनझुनवाला, डॉ ऐश्वर्या चौबे, संजय मिश्रा, पिन्टु, प्रदेश महासचिव शेख गुड्डू ,मयूर सिंह यादव व सुरेश यादव आदि सभी मिलकर गरीबों का सहयोग कर रहे हैं. (कृष्णकांत तिवारी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.