Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में वरिष्ठ नागरिक द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया पोलियो सप्ताह का शुभारंभ

अभय शंकर

https://youtu.be/bLBRcl4OjlI

सीवान के हसनपुरा प्रखंड के गुरुजुवा-जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा के परिसर में रविवार को हेल्थ मैनेजर पुष्पा की देखरेख में वरिष्ठ नागरिक मुन्नीलाल मिश्र के द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा ने बताया कि 15 से 19 सितंबर तक पोलियो सप्ताह मनाया जायेगा. जिसमे 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चो को पोलियो से प्रतिरक्षण हेतु पोलियो की दवा पिलाई जायेगी. हसनपुरा पीएचसी से संबंधित 85 गांवो के बच्चो को दवा पिलाने के लिये 64 डोर टू डोर टीम, पांच ट्रांजिट टीम तथा दो मोबाइल टीम समेत कुल 71 टीमें काम कर रही है.

मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी रामाकांत प्रसाद, टीका कर्मी अशोक कुमार, स्टोरकीपर विजेंद्र कुमार, डाटा ऑपरेटर राजू कुमार, शम्भू सिंह, राजेश प्रसाद, कृष्णा चौधरी, रविन्द्र कुमार तिवारी, गजाधर यादव, जितेंद्र सिंह समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.