Abhi Bharat

सीवान : पोषण माह के अंतर्गत 17 सितंबर को हसनपुरा के सहुली में लगेगा स्वास्थ्य जांच शिविर

अभय शंकर

सीवान के हसनपुरा प्रखंड के सहुली गांव में आगामी 17 सितम्बर को जिलाधिकारी सह अध्यक्ष स्वास्थ्य समिति सीवान के निर्देश के आलोक में पोषण माह के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा.

उक्त आशय की जानकारी देते हुई हेल्थ मैनेजर पुष्पा ने बताया कि मंगलवार को सहुली पंचायत में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार के देखरेख में डॉ महेंद्र कुमार, डॉ माहे कायनात, डॉ अमरनाथ चौरसिया, डॉ अनिरुद्ध शर्मा, फार्मासिस्ट शाहिद अंसारी, एसटीएस नीतू कुमारी तथा यक्ष्मा सहायक असलम फारूकी की टीम द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान मरीजों का ब्लड प्रेसर, ब्लड सुगर, यूरिन सुगर, वजन, हीमोग्लोबिन समेत अन्य रोगों की जांच तथा नेत्र जांच किया जायेगा और उन्हें उचित परामर्श के साथ मुफ्त में दवाये दी जायेगी.

इस दौरान पोषण माह को ले सरकारी विभाग यथा आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र व विद्यालयों के माध्यम से महिलाओ, किशोरियों तथा बच्चो के लिये चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुये व्यक्तिगत स्वच्छता, सामाजिक स्वच्छता, सामुदायिक स्वच्छता, संतुलित आहार, कुपोषण से मुक्ति तथा संचारी व गैर संचारी रोग के लक्षण, जानकारी तथा बचाव के प्रति लोगो मे जागरूकता फैलाई जायेगी.

You might also like

Comments are closed.