Abhi Bharat

बेगूसराय : एक वर्ष से पन्द्रह वर्ष के करीब दस लाख बच्चों को दी जाएगी जापानी इंसेफेलाइटिस की टीका

बेगूसराय में सोमवार को जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत पूरे जिले में की गई. सदर प्रखंड के मोहनपुर मध्य विद्यालय में इस टीकाकरण की शुरुआत डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने की.

बता दें कि बेगूसराय जिले में 1 वर्ष से 15 वर्ष के करीब 10 लाख बच्चों को जापानी इंसेफेलाइटिस का टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण अभियान की शुरुआत मध्य विद्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह में डीएम अरविंद कुमार वर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा और चिकित्सकों ने दीप जलाकर की. स्कूल में बच्चों को डीएम के सामने टिकाकरण कर इस अभियान की शुरुआत की गई. शुरुआत में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी बच्चों को टीका दिया जाएगा.

इस मौके पर डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग बच्चों को स्कूल भेजें और जापानी इंसेफेलाइटिस का टीकाकरण कराएं. कई बार देखा गया है कि कई जिलों में यह बीमारी घातक हो गई है इसलिए टीकाकरण में बच्चों को टीका जरूर लगाएं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.