गोपालगंज : गांधी जयंती पर स्कूली बच्चों ने निकाली बापू के गेटअप में रैली

सुशील श्रीवास्तव
https://youtu.be/TIBAnBLuEHs
पुरे देश में आज गाँधी जयंती धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर गोपालगंज में भी कुछ अलग अंदाज में गांधी जयंती मनाया गया. यहाँ सुबह में ही स्कूली बच्चो ने महात्मा गाँधी के गेटअप में सजधजकर पूरे शहर में रैली निकाली और बापू के संदेशो को जन-जन तक पहुचाने की अपील की.
सभी बच्चे गांधी जी के लुक में हाथो में लाठी लेकर शहर के अम्बेडकर चौक से लेकर पोस्ट ऑफिस और फिर मौनिया चौक पहुचे. यहाँ के बाद सभी बच्चे महात्मा गांधी के संदेशो का नारा लगाते हुए सर्किट हाउस पहुचे.
यहाँ डीएम, एसपी, भाजपा एमएलसी सहित पदाधिकारियो और जनप्रतिनिधियो ने बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. वहीं माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद बच्चो ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
इस मौके पर डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि आज बापू देश के हर वर्ग के लोगो के लिए प्रासंगिक बने हुए है. आज गाँधी के विचारो को पूरा देश और दुनिया अमल कर रही है. गांधी जी ने स्वच्छता और ग्राम साम्राज्य का सपना देखा था. आज वो सपने पुरे करने के लिए लोग सामने आ रहे है.
Comments are closed.