Abhi Bharat

इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से सन्यास: आशीष नेहरा

आशीष नेहरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया है। उन्होंने यह संन्यास अपने ही होम ग्राउंड फिरोज शाह कोटला से लिया है। बुधवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर न्यूजीलैंड और भारत के बीच मैच खेला गया, जिसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया है। अपने पूरे करियर में आशीष नेहरा लगातार चोटों से जूझते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब शरीर को आराम मिलेगा। आशीष नेहरा ने कहा कि वह किस्मतवाले हैं कि उन्हें अपनी ही होम ग्राउंट से अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का मौका मिला। नेहरा ने करीब 18 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है।नेहरा ने कहा कि वह क्रिकेट को बहुत मिस करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वह किया करेंगे। नेहरा ने कहा कि मैं कुछ दिन आराम करूंगा और यह सोचूंगा कि आगे क्या करना चाहिए। वह बोले कि उन्होंने अभी तक कुछ भी फैसला नहीं किया है और उन्हें सिर्फ क्रिकेट ही आता है। एक संभावना व्यक्त करते हुए नेहरा ने कहा कि हो सकता है कि आगे मैं कमेंटरी करूं या फिर क्रिकेट कोचिंग दूं.भारत और न्यूजीलैंड के तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला गया। जिसमें भारत ने कीवी टीम को 53 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। बता दें कि वनडे सीरीज में 2-1 से न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी जीत दर्ज करना चाहेगी, जिसकी शुरुआत उसने कर दी है।

news from Internet

You might also like

Comments are closed.