Abhi Bharat

दिल्ली : सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच के बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने किया मंजूर, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से तीन दिनों के अंदर मांगा जवाब

दिल्ली से बड़ी खबर है जहां केंद्र सरकार ने फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद आत्महत्या मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की सीबीआई से जांच कराए जाने की बिहार सरकार की सिफारिश को मंजूर कर लिया है.

बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के द्वारा बिहार पुलिस की जांच पर रोक लगाने के लिए दायर की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान भारत सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उपस्थित होते हुए उच्चतम न्यायालय को इस बात की जानकारी दी. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि एक पक्ष चाहता है कि बिहार पुलिस जांच करे तो वहीं दूसरा पक्ष चाहता है कि मुंबई पुलिस ही जांच करे. ऐसे में केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार करते हुए मामले की सीबीआई से ही जांच कराने का निर्णय लिया है ताकि कोई सबूत नष्ट न हो.

हालांकि कोर्ट में मौजूद महाराष्ट्र सरकार की ओर से बिहार पुलिस के साथ साथ केंद्र सरकार के सीबीआई जांच द्वारा जांच कराए जाने का फैसले पर आपत्ति जताई गई. वहीं महाराष्ट्र सरकार की इस आपत्ति का विरोध करते हुए अभिनेता सुशांत सिंहबक पिता केके सिंह के वकील ने मुंबई पुलिस पर मामले को गम्भीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कोर्ट को बताया कि जिस व्यक्ति ने सुशांत के शव को फंदे से नीचे उतारा था, उसे मुंबई पुलिस द्वारा हैदराबाद जाने की अनुमति दे दी गयी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कारण दाखिल कर कोर्ट को संतृष्ट करे कि उन्होंने इस मामले में प्रोफेशनल काम किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में क्या किया है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को तीन दिनों का समय देते हुए जवाब देने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार को जांच की प्रगति रिपोर्ट देनी होगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भी तत्काल किसी प्रकार की राहत देने से इंकार कर दिया. मामले में अब अगले हफ्ते मामले की सुनवाई होगी.

गौरतलब है कि 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित तौर पर आत्महत्या किये जाने और उनके कमरे से फंदे से लटकती हुई लाश मिलने के बाद पिछले सप्ताह सुशांत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों पर साजिश के तहत सुशांत सिंह के बैंक खाते से रुपये निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके खिलाफ रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में मामले में बिहार पुलिस के बजाए मुंबई पुलिस से ही जांच कराने एवं अंतरिम सुरक्षा की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. रिया की इस याचिका के विरुद्ध केके सिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया था. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.