Abhi Bharat

कुशीनगर : अवैध बालु खनन माफियाओ के लिए मुफिद साबित हो रही है सुअरहां घाट

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी पर स्थित सुअरहा घाट आज अवैध बालु खनन माफियाओ के लिए मुफिद साबित हो रही है. बेरोक टोक सुअरहां घाट से दर्जनो अवैध बालु खनन लदी ट्रालिया रात मे माफियाओ द्वारा निकलवायी जा रही है.

सुत्रो से पता चला है कि बालू माफिया बाईक से आगे-आगे चलते है और बालु लदी ट्राली को आराम से अपने गंतव्य तक पहुंचा देतेे है. लेकिन, ताज्जूब इस बात की है कि कप्तानगंज पुलिस जानते हुये भी इस घाट पर आज तक छापेमारी की कार्रवाई की है जो एक प्रश्न छोड़ रहा है. कार्रवाई न होने की दशा मे आज बालू माफियाओ की चांदी ही चांदी है और हौसले भी बुलन्द होते जा रहे है.

ज्ञात हो कि पिछले दिनो एसडीएम कप्तानगंज अवैध खनन की सूचना पर उक्त घाट पर छापेमारी करने पहुंचे थे. लेकिन माफियाओ की टीम एसडीएम पर जानलेवा हमला कर दिया था. मौका देख किसी तरह एसडीएम साहब निकल गये और फिर अवैध खनन शुरू हो गया. इस मामले मे एसडीएम के तहरीर पर कप्तानगंज थाने मे मुकदमा भी दर्ज हुआ था. लेकिन माफियाओ के विरुद्ध क्या कार्रवाई हुयी एसडीएम ही साहब ही जाने.

बता दें कि कप्तागनंज थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी पर अवैध बालू खनन धड़ल्ले के साथ की जारी है और सब कुछ जानते हुए भी महकमा के लोग मूक दर्शक बने हुए हैं. जिसमे बालू माफियाओं के द्वारा प्रति दिन में लगभग दर्जनों ट्रालिया लादी जाती है और यह पुलिस प्रशासन को भी जानकारी है. लेकिन सब कुछ जानकारी के बावजूद अनजान बने हुए है. सुत्रो से पता चला है कि बालू माफियाओं के द्वारा पुलिस को हफ्ते दिया जाता है जिससे दिन मे लगभग शाम 4 बजे से बेखौफ माफियाओ द्वारा लोडिंग शुरू कराया जाता है और रात 9 बजे से लेकर सुबह भोर मे 3 बजे तक दर्जनों ट्रालिया लाद कर अपने अड्डे तक पहुंचा दिया जाता है. सुत्रो से जो जानकारी मिली है वह बेहद चैकाने वाली है। बताया जाता है कि इस अवैध कारोबार मे सत्ता पक्ष के कुछ सफेदपोश भी लगे हुये जो माफियाओ को शरण दे रखे है और अवैध खनन का कारोबार चलवा रहे है.

सरकार अवैध खनन माफियओ पर कार्यवाही का कितने भी दावे कर ले लेकिन इन बालू माफियाओं के आगे फेल है. छोटी गंडक नदी के घाट जिसमे राम जानकी घाट, घिनहरीया, सुअरहा, फर्दहा, बभनौली, डाढ़ी टोला, मलूकही, मुडीला हरपुर, पुरैनी कप्तानगंज वही रामकोला थाना क्षेत्र के पगार मिश्रौली, मुरलीछपरा, हर्दीछपरा खोटही ग्राम सभा के धोवीया टोला, विश्वनाथ पुर काशीछपरा आदि जगहो पर अवैध बालू खनन का खेल जारी है.

वहीं इस सम्बंध मे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका सीयूजी फोन कांस्टेबल इर्शाद ने उठाया और कहा कि साहब मीटिंग मे है एक घंटे बाद बात हो पायेगी.

You might also like

Comments are closed.