Abhi Bharat

कुशीनगर : एनएच 28 से 50 पेटी मिश्रित शराब के साथ एक गिरफ्तार, एक देशी कट्टा व कारतूस भी बरामद

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक हरि गोबिंद, पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में तरयासुजान पुलिस ने राष्ट्रीय राज मार्ग 28 नुनिया पट्टी के पास एक लग्जरी कार से 50 पेटी अप मिश्रित शराब के साथ एक ब्यक्ति को एक अदद कट्टा कारतूस के साथ पकड़ने में कामयाब हुई है.

पकड़े गए शराब की कीमत 6 लाख रुपये बताया जा रहा है. वहीं कार से शराब के अलावे चार अदद फर्जी नम्बर प्लेट भी मिला है. पकड़े गये ब्यक्ति ने बताया कि यह नम्बर प्लेट पुलिस को झांसा देने के लिये बदल बदल लगया जाता है. पकड़े गए ब्यक्ति की पहचान उमेश शर्मा पुत्र धुर्व शर्मा निवासी सरया वार्ड नं 2 थाना सदर गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है.

बता दें कि बरामद सामानों में 50 पेटी अप मिश्रित अंग्रेजी शराब, एक अदद हुंडई कार, नंबर डी एल 4 सी ए बी 1662, चार अदद नम्बर प्लेट, एक अदद कट्टा, कारतूस 315 बोर व तीस रुपये नगद शामिल हैं.

You might also like

Comments are closed.