Abhi Bharat

जमशेदपुर : अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, 50 लाख से ज्यादा की शराब बरामद

अभिजित अधरजी

झारखण्ड के जमशेदपुर में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को आबकारी विभाग ने एक अवैध शराब फैक्ट्री को नस्ट कर दिया साथ ही यहां से भारी मात्रा में अवैध विदेशी देशी शराब को बरामद किया गया.

बताया जाता है कि एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ा बाकी गांव के जंगलों में यह शराब फैक्ट्री वर्षों से चल रही थी. जिसकी सुचना आबकारी विभाग को मिली. जिसके बाद आबकारी विभाग ने पीसीआर जवानों के मदद से यह छापेमारी की. हलाकि इस छापामारी के दौरान किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है. वहीं विभाग ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खाली बोतल, सरकारी सील के स्टीकर, भरे हुए अंग्रेजी शराब की बोतलें तथा देशी शराब के भरे व खाली पाउच बरामद किया है. साथ ही शराब निर्माण के इस्तेमाल आने वाले ड्रम तथा कई मशीनों को भी जप्त किया गया है.

वहीं आबकारी विभाग के अनुसार, बरामद सभी कच्चे माल की लागत लगभग छ: लाख रुपया है. जिनकी बजार की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा है. वहीं उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

You might also like

Comments are closed.