Abhi Bharat

सीवान : बसंतपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सीवान || जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बारवांकाला में सोमवार की देर रात एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. शव की पहचान ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और हादसे की आशंका जताई जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. हालांकि, युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि उसे मार कर घर में लटकाया दिया गया है. उनका कहना था कि आरोपी को सजा मिलनी चाहिए और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

फिलवक्त, पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच शुरू कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए सीवान सदर भेज दिया है. फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है. जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने मृतक के घर से नमूने इकट्ठे किये. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.