गोपालगंज : दोपहर में पकड़नी थी जम्मू-कश्मीर के लिए ट्रेन, सुबह मिली लाश

गोपालगंज || जिले के एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव की है. मृत युवक की पहचान राकेश पांडेय के रूप में हुई है, जो स्व बृजकिशोर पांडेय का 30 वर्षीय पुत्र था. वहीं हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

बताया जाता है कि राकेश कुमार पांडेय जम्मू कश्मीर में टेक्सटाइल कंपनी में काम करते थे. 12 अप्रैल को दोपहर में जम्मू कश्मीर जाने के लिए सीवान जंक्शन से ट्रेन पकड़ना था. इससे पहले रात में किसी का कॉल आया और घर से बाहर निकले और शुक्रवार की सुबह बुचेया गांव में सती स्थान के पास शव मिला.
वहीं पुलिस के अनुसार चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है और हाथ की उंगली भी काट ली गई है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर तफ्तीश में जुटी हुई है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.