Abhi Bharat

छपरा : ड्राइवर को चाकू मारकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ मोबाइल और नकदी की लूट

छपरा/सारण || जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा के पास एनएच 227ए राम-जानकी पथ पर अपराधियों ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए.

घटना के संबंध में ट्रैक्टर मालिक चरिहारा गांव निवासी युगल किशोर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली विवेक कुमार (पिता सुरेंद्र सिंह) के नाम से है, जो सीवान जिले के मूंदीपुर से निर्माण सामग्री लेकर मशरक के रास्ते लौट रहा था कि रास्ते में अपराधियों ने ट्रैक्टर को लूट लिया. वहीं घायल ट्रैक्टर चालक संजीत मांझी ने बताया कि जैसे हीं वह दुमदुमा मंदिर से आगे बढ़ा, वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे पकड़ लिया और विरोध करने पर उसे चाकुओं से आधा दर्जन बार हमला कर घायल कर दिया गया और फिर ट्रैक्टर-ट्रॉली, मोबाइल व नगदी लूटकर फरार हो गए.

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को सीएचसी मशरक ले जाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. फिलवक्त, पुलिस मामले को दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply