सीवान : सिविल सर्जन को फोन पर मिली मारने की धमकी
सीवान से बड़ी खबर है जहां कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच लगातार स्वास्थ्य सेवा बहाल करने में लगे जिले के सिविल सर्जन को मारने की धमकी मिली है. सिविल सर्जन को यह धमकी उनके सरकारी मोबाइल पर कॉल करके दी गई है. वहीं फोन पर धमकी मिलने के बाद सिविल सर्जन सकते में हैं. उन्होंने इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी है.
सीवान सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा की माने तो बीते 23 अप्रैल को वे डीडीसी के साथ संविदा कर्मियों के कार्य को लेकर कुछ आवश्यक बैठक-मंत्रणा कर रहे थे. इसी दौरान उनके सरकारी मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसे रिसीव कर उन्होंने बैठक में होने को कह बाद में कॉल करने की बात कही. जिसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए मारने पीटने की धमकी भी दी. फोन कॉल के बाद से सिविल सर्जन ने इसकी सारी जानकारी सदर एसडीओ को लिखित रूप में दे दी है.
वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और फोन करने वाले के नंबर को ट्रेस कर उसका लोकेशन पता लगाया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी फोन करने वाले को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.