Abhi Bharat

सीवान में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारम्भ, पहले चरण में 42 लाभुकों के बीच क्रेडिट कार्ड वितरित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत लागू बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारम्भ किया गया. इस मौके पर चयनित लाभुको के बीच स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण भी किया गया.

बिहार सरकार के महत्व कांक्षी योजना को धरातल पर लाने के लिए सीवान जिला प्रशासन रात दिन एक किये हुए है. इसी के तहत सीवान के डीआरसीसी भवन में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण समारोह आयोजन किया गया. जिसका जिलाधिकारी महेंद्र कुमार और महाराजगंज के जदयू विधायक हेम नारायण साह ने सयुंक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया.

उद्घाटन के बाद वहां मौजूद लोगो को डीआरसीसी के प्रबंधक द्वारा विडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और उससे होने वाले लाभों को बताया गया. वहीं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रथम चरण के चयनित 42 छात्र-छात्रों के बीच क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया. जिसे डीएम के अलावे वहां मौजूद अन्य अधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने हाथो से लाभुको को प्रदान किया. मौके पर डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्ड से युवाओं में एक बल मिलेगा जिससे वे अपनी आगे की पढाई भी कर सकेंगे. डीएम ने बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए जिले में कुल 362 आवेदन आये थे जिनमे से 106 छात्र-छात्राओं के आवेदन को बैंक ने स्वीकृत कर लिया है जिस कड़ी में ये 42 लोगो को कार्ड दिया जा रहा है.

बताते चले कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिकतम 25 वर्ष की उम्र तक वाले ऐसे 12 वीं पास छात्र-छात्राओं को आगे पढने के लिए चार लाख रूपये तक की राशि ऋण के रूप में उपलब्ध होगी जिन्होंने किसी कारण वश 12 वीं के बाद अपनी पढाई स्थगित कर दी थी लेकिन उनकी आगे पढने की इच्छा है और उच्च शिक्षा के लिए किसी मान्यताप्राप्त संस्थान द्वारा उनके नामांकन का आवेदन स्वीकृत हो गया हो.

कार्यक्रम में  सदर भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद, जिला परिषद् अध्यक्ष संगीता देवी यादव और उप विकास आयुक्त राज कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार व जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे.

You might also like

Comments are closed.